रामस्नेही नर्सिंग कॉलेज में विश्व ध्यान दिवस पर मेडिटेशन कार्यशाला आयोजित

Update: 2025-12-11 10:05 GMT

भीलवाड़ा। रामस्नेही नर्सिंग कॉलेज के सेमिनार कक्ष में विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य पर मेडिटेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें हार्टफुलनेस संस्था के जोनल कोआर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली, प्रशिक्षक रक्षपाल सिंह और  विष्णु शर्मा उपस्थित हुए।

इस अवसर पर जोनल कोआर्डिनेटर राजकुमार श्रीमाली ने अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस का महत्व और ध्यान के फायदे सभी बच्चों को बताए, जिसे सभी ने गहनता से सुना। साथ ही रिलैक्सेशन तकनीक समझाई गई, और प्रशिक्षक रक्षपाल सिंह द्वारा हार्टफुलनेस ध्यान के बारे में जानकारी दी गई तथा ट्रांसमिशन युक्त ज्ञान कराया गया।

चिकित्सालय प्रबंधक समिति के सदस्य बद्रीनारायण ने सभी का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों से मेडिटेशन को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

---

अगर चाहें तो मैं इसे और **पत्रकारीय शैली में संक्षिप्त और आकर्षक रूप** में भी बदल सकता हूँ।

Similar News