हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक संपन्न
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक उपखण्ड कार्यालय स्थित सभागृह में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें उपखण्ड, एवं तहसील स्तर के अधिकारी, सरकारी और निजी स्कूलों के टीचर और सीनियर स्कूलों के प्रिंसिपल उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी सरकारी कार्यालयों में सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह माँ लक्ष्मी वाटिका के प्रांगण में आयोजित होगा। यहां सुबह साढ़े 9 बजे उपखंड अधिकारी झंवर लाल मित्तल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
समारोह में स्टूडेंट्स द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा lइस अवसर पर विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों तथा सराहनीय सेवाएं देने वालों को उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार झझरा की देखरेख में की जाएगी। परेड एवं व्यायाम प्रदर्शन की जिम्मेदारी पीटीआई सीखा पाटक को सौंपी गई है। बैठक में तहसीलदार भंवर लाल सेन , ईओ भानु प्रताप सिंह,रा. व. उ. सं. वि. प्रिंसिपल डॉ. कृष्ण गोपाल जांगिड़, वरिष्ठ सहायक पूनम,पटवारी अशोक कुमार, भूपेंद्र जैन सहित राजकीय विद्यालायो के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।