आसींद। आसींद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुटिया चौराया पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। फुटिया चौराया निवासी राजू कुम्हार के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के समय पूरा परिवार खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर अलमारी व संदूक खंगालते हुए सोने के आभूषण, चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ली।
चोरी के दौरान ग्रामीणों को संदिग्ध गतिविधि का आभास हुआ, जिस पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दो चोरों को पकड़ लिया, जबकि उनके दो साथी फरार होने में सफल हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने आसींद थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फरार चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है।