आसींद मंजूर |आसींद कस्बे में अल सुबह से ही सर्दी का सितम जारी है। पूरा कस्बा घने कोहरे की आगोश में नजर आया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। ठंड के चलते बाजारों में व्यापारी अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते दिखाई दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 158 पर बाहर से आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को भी ठंड से राहत पाने के लिए गर्म पदार्थ और गरमागरम नाश्ता करते हुए देखा गया। घने कोहरे के कारण दृश्यता भी कम रही, जिससे वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी पड़ी।
अब तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है। लगातार बढ़ती सर्दी के चलते लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया और अलाव के आसपास जमा होकर ठंड से राहत पाने का प्रयास किया।