अस्पताल के बाहर नियमों की खुलेआम अनदेखी, हो रही तंबाकू की बिक्री

Update: 2026-01-01 10:03 GMT

आसींद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने तंबाकू उत्पादों की खुलेआम बिक्री नियमों को ठेंगा दिखा रही है। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल परिसर के बाहर प्रतिदिन जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे मरीजों, परिजनों और एम्बुलेंस चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सीएचसी गेट के ठीक सामने ठेले और थैले लगाकर गुटखा व अन्य तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं। जबकि नियमानुसार किसी भी अस्पताल के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यहां नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है और जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं।

तंबाकू विक्रेताओं के ठेलों के साथ ही अव्यवस्थित तरीके से खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहन अस्पताल के मुख्य द्वार को संकरा कर देते हैं। परिणामस्वरूप रोजाना जाम लगता है और मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में दिक्कत होती है। कई बार आपातकालीन एम्बुलेंस को भी रास्ता मिलने में देर हो जाती है, जिससे स्थिति गंभीर बन जाती है।

स्थानीय ग्रामीणों और नगरवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

नगरवासी सूरज बर्मा ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी प्रशासन को कई बार इस अव्यवस्था से अवगत कराया है, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।

लोगों ने मांग की है कि अस्पताल के बाहर लगे तंबाकू विक्रेताओं के ठेलों को तुरंत हटाया जाए, तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि मरीजों को राहत मिल सके और आपात सेवाएं बिना बाधा संचालित हो सकें।

Tags:    

Similar News