आसींद (मंजूर)। आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत शंभुगढ़ को 24 ग्राम पंचायतों को जोड़कर पंचायत समिति में क्रमोन्नत होने पर शंभूगढ़ वासियों खुशी की लहर है । वही आसींद भाजपा विधायक जब्बरसिंह सांखला भी इस शंभुगढ़ को पंचायत समिति बनाने को लेकर निरन्तर प्रयास किए वही वही रात को शंभूगढ़ पंचायत समिति बनाने का गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और आज बड़ी संख्या में शंभुगढ़ कस्बे के लोग और सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार साहू समाज सेवी गणपत लाल साहू संग्रामगढ़ सरपंच अशोक कुमार साहू, मोटरास सरपंच शंभूसिंह रावत ,जगपुरा सरपंच प्रतिनिधि भीम सिंह बिहारी लाल शर्मा , बदनोर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ,भंवर जोशी, रोशन बारेठ, महावीर साहू, मानक जैन, टीकम जोशी, धर्मीचंद टेलर, विकास शर्मा, रोशन रैगर, पवन जीनगर, सीपी मारू, शंकर मेघवंशी, के साथ विधायक सांखला के यहां पर पहुंचकर विधायक जब्बर सिंह सांखला को साफा और फूल माला से स्वागत कर आभार जताया । वही इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए विधायक जब्बर सिंह सांखला ने बताया कि मेरी पहली प्रथमिकता क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य है । अब मेरी पहली प्रथमिकता है की आसींद क्षेत्र पानी की समस्या से निरंतर ग्रसित है मेरा प्रयास है की नदी से नदी जोड़कर खारी बांध में निरंतर पानी आए इसके लिए में काम करूंगा ताकि आसींद क्षेत्र में पानी की समस्या से निजात मिल सके।