रघुनाथपुरा की आबादी को नवगठित ग्राम पंचायत में जोड़ने पर ग्रामीणों का विरोध, कलेक्टर से की शिकायत

Update: 2025-12-30 07:23 GMT

भीलवाड़ा। तहसील आसींद की ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की आबादी को नवगठित ग्राम पंचायत झालरा में नियम विरुद्ध रूप से जोड़े जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने इस निर्णय का विरोध करते हुए इसे ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के अस्तित्व पर खतरा बताया है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के 21 नवम्बर 2025 के आदेश के अनुसार नवगठित ग्राम पंचायत झालरा में केवल राजस्व ग्राम बख्ता का खेड़ा को जोड़ा गया था, जबकि ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में ग्राम मेफलियास को शामिल किया गया था। इसके बावजूद अब रघुनाथपुरा की आबादी को झालरा में जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है, जो नियमों के विपरीत है।

ग्रामीणों का कहना है कि नवगठित ग्राम पंचायत झालरा की जिन खसरा संख्याओं 1897, 1898, 2009, 2012 एवं 2014 को शामिल किया जा रहा है, वे पूरी तरह ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की आबादी क्षेत्र में आती हैं। इन्हीं खसरा संख्याओं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुरा का खेल मैदान, हनुमान जी का मंदिर तथा आवासीय मकान स्थित हैं। इसके साथ ही एसआईआर 2026-520 राजस्थान की मैपिंग भी ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा की आबादी के अनुसार ही की गई है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अब तक सभी मतदाता ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में ही मतदान करते आ रहे हैं, लेकिन अब निर्वाचन नामावली की भाग संख्या 55-56 में शामिल कुछ चिन्हित मकानों को अन्य पंचायत में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका ग्रामवासी विरोध कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि रघुनाथपुरा की आबादी का बंटवारा किया गया तो ग्राम पंचायत का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। उन्होंने मांग की है कि वर्ष 2011 की जनगणना एवं नवीन निर्वाचन नामावली में किसी प्रकार का परिवर्तन न किया जाए और संबंधित वार्ड ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा में ही रखा जाए।

समस्त ग्रामवासियों ने एकजुट होकर इस निर्णय के खिलाफ पुरजोर विरोध दर्ज कराया है और जिला प्रशासन से मांग की है कि रघुनाथपुरा की आबादी को किसी अन्य ग्राम पंचायत में न जोड़ा जाए।

Tags:    

Similar News