सब्जी व्यापारी का लोडिंग ई-रिक्शा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए दो चोर

Update: 2025-12-30 07:04 GMT

भीलवाड़ा (पुनीत जैैन)। प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर सेक्टर 9 में अल सुबह सब्जी व्यापारी का लोडिंग ई-रिक्शा चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो अज्ञात व्यक्ति ई-रिक्शा चोरी कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

पटेल नगर सेक्टर 9 निवासी पंकज गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष ने बताया कि वह सब्जी का व्यापार करते हैं और परिवार की आजीविका इसी लोडिंग ई-रिक्शा पर निर्भर है। रोज की तरह सोमवार रात भी उन्होंने अपना ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा किया था। मंगलवार सुबह उठने पर देखा तो ई-रिक्शा वहां से गायब था।

इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें मंगलवार अल सुबह करीब 4 बजे दो अज्ञात युवक ई-रिक्शा चोरी कर ले जाते हुए नजर आए। फुटेज में चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।

पीड़ित पंकज गुप्ता ने प्रताप नगर थाने में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News