भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के दौलतगढ़ में खेल का जुनून इन दिनों एक उत्सव का रूप लेता नजर आया। यहां 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप ने पूरे गांव को एक सूत्र में बांध दिया। दौलतगढ़ बास्केटबॉल क्लब के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में खेल, सहयोग और सामूहिक भागीदारी की अनूठी मिसाल देखने को मिली।
इस प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें ग्रामीणों ने केवल दर्शक बनकर ही नहीं, बल्कि आयोजनकर्ता और सहयोगी के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभाई। आर्थिक सहयोग से लेकर खिलाड़ियों की सुविधाओं तक, हर स्तर पर गांव का साथ नजर आया। इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा और खेल का स्तर भी ऊंचा रहा।
लीग पद्धति पर आधारित इस चैंपियनशिप में हर टीम ने पांच मुकाबले खेले। शानदार प्रदर्शन के दम पर दौलतगढ़ बुल्स, जायंट्स, डेयरडेविल्स और लेकर्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। कड़े मुकाबलों के बाद डेयरडेविल्स और जायंट्स ने फाइनल में प्रवेश किया।
रात्रिकालीन दूूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मुकाबले ने पूरे माहौल को यादगार बना दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और तालियों की आवाज के बीच दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। रोमांचक मुकाबले में दौलतगढ़ जायंट्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि दौलतगढ़ डेयरडेविल्स को उपविजेता संतोष करना पड़ा।
पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को कुल 21,100 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को 3,100 रुपये का पुरस्कार मिला। इसके साथ ही विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को चांदी के सिक्के भेंट किए गए, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया।
समारोह में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, सहयोगकर्ताओं और ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि गांव में एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।
