पुर में होगा राजस्थान जूनियर जूडो टीम का चयन, 2 और 3 जनवरी को ओपन ट्रायल

Update: 2025-12-31 09:56 GMT


भीलवाड़ा। जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप 2026 कोलकाता में भाग लेने के लिए राजस्थान जूनियर जूडो टीम का ओपन चयन ट्रायल 2 और 3 जनवरी 2026 को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुर में आयोजित किया जाएगा। जिला सचिव चेतन चोबे ने बताया कि 2 जनवरी को पुरुष वर्ग और 3 जनवरी को महिला वर्ग की चयन स्पर्धा करवाई जाएगी।

ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म वर्ष 2006 से 2011 के बीच हुआ हो। 18 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को अपने अभिभावकों की एनओसी साथ लाना अनिवार्य होगा। पुरुष वर्ग में 55, 60, 66, 73, 81, 90, 100 और 100 से अधिक किलो भार वर्ग रखे गए हैं, जबकि महिला वर्ग में 44, 48, 52, 57, 63, 70, 78 और 78 से अधिक किलो भार वर्ग शामिल होंगे।

चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ओरिजनल जन्म प्रमाण पत्र जो कम से कम तीन वर्ष पूर्व का बना हो, ओरिजनल आधार कार्ड और मेडिकल ज्यूरिस्ट द्वारा जारी ओरिजनल एवीटी सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। खिलाड़ी सुबह 7 से 9 बजे तक वेन्यू पर निशुल्क एंट्री करवा सकेंगे।

राजस्थान जूडो एसोसिएशन के सचिव महिपाल ग्रेवाल ने बताया कि जूडो चयन समिति द्वारा ट्रायल और प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 23 से 26 जनवरी 2026 तक कोलकाता पश्चिम बंगाल में आयोजित नेशनल जूनियर जूडो चैंपियनशिप 2025-26 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उस्ताद गिरीराज जी चौबे, भगवती लाल शर्मा, जगदीश राजोरा, देवी लाल खारोल, बाबूलाल गाडरी, मनोज चतुर्वेदी, पुष्कर तेली, शिवलाल खारोल, यशपाल खोईवाल, राजेन्द्र आचार्य, प्रकाश, सत्यनारायण, मुकेश, विशाल, परसराम, मनोज सहित अन्य कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

Similar News