बैराट माताजी मंदिर में चोरी, दानपात्र तोड़कर नकदी ले गए चोर

Update: 2025-12-31 08:06 GMT

भीलवाड़ा। बदनोर क्षेत्र की अरावली पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्ध बैराट माताजी मंदिर में मंगलवार आधी रात के बाद चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर के बाहर रखे दो दानपात्रों को ग्राइंडर मशीन से काटकर तोड़ दिया और उनमें रखी नकदी चुरा ली। यह पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी देर रात मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में आरोपी दोनों ओर रखे दानपात्रों को काटते और तोड़ते हुए साफ नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी सामने आने के बाद मंदिर समिति और ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

मामले की सूचना बदनोर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

धार्मिक स्थल पर हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र में आस्था को ठेस पहुंची है। ग्रामीणों ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग करते हुए प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने की अपील की है।

Tags:    

Similar News