गुरुवार से लागू होगी भारतीय रेलवे की नई यात्री समय सारण, कई ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव
भीलवाड़ा। भारतीय रेलवे एक जनवरी 2026 से नई यात्री समय सारणी लागू करने जा रही है। इस नई समय सारणी के तहत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली और रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कुछ ट्रेनें अपने वर्तमान निर्धारित समय से पहले चलेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन वर्तमान समय से बाद में किया जाएगा। इसका उद्देश्य ट्रेनों की समयपालन क्षमता में सुधार करना और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय परिवर्तित ट्रेनों की सूची एक जनवरी से प्रभावी होगी और इसे जारी कर दिया गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का संशोधित समय अवश्य जांच लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार नई समय सारणी से ट्रेनों के संचालन में बेहतर तालमेल बनेगा और यात्रियों को अधिक सुगम यात्रा अनुभव मिलेगा।