साल के आखिरी दिन बदला मौसम का मिजाज,भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में छाए घने बादल
भीलवाड़ा। बुधवार को साल के आखिरी दिन भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में मौसम बदला हुआ नजर आया। मौसम विभाग की ओर से पहले ही संकेत दिए जा चुके थे कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना बन सकती है।
पूर्वानुमान के अनुरूप बुधवार सुबह आसमान में घने बादल छाए रहे और धूप दिखाई नहीं दी। अलसुबह मौसम ठंडा जरूर रहा, लेकिन बादलों की मौजूदगी के कारण कड़ाके की सर्दी जैसा अहसास नहीं हुआ।
मौसम के इस बदलाव से दिनभर ठंड के तेवर नरम बने रहे। लोग गर्म कपड़ों में तो नजर आए, लेकिन तेज सर्द हवाओं की कमी के कारण सामान्य जनजीवन पर खास असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बादलों की स्थिति बनी रह सकती है और हल्की बूंदाबांदी से इंकार नहीं किया जा सकता।