भीलवाड़ा।स्वर्गीय प्रेमदेवी बारेठ की छठवीं पुण्यतिथि और पिता स्वर्गीय मदनलाल बारेठ की स्मृति के अवसर पर मुकेश कुमार बारेठ ने 23वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर परिवार के सदस्यों और मित्रों ने भी रक्तदान कर पुण्य कार्य में भाग लिया।
संजय बारेठ ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुकेश कुमार बारेठ, संजय बारेठ, गौरांश बारेठ, भरत सिंह चौहान, राहुल राव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। पारिवारिक सदस्यों ने सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लिया।