गुलाबपुरा ,80 किलोग्राम डोडाचूरा व महिन्द्रा स्कोर्पियों वाहन को कियाजप्त
आसींद मंजूर|आसींद / गुलाबपुरा पुलिस ने आज NDPS एक्ट में कार्रवाई करते हुए 80 किलो अवैध डोडा चुरा जप्त किया हैं साथ ही डोडा चूरा से भरी तस्करी में काम में काम ली गई स्कॉर्पियो को भी जप्त किया हैं पुलिस ने प्रेस नाट जारी कर बताया की
धर्मेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत राजेश आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में व जितेन्द्रसिह पुलिस उप अधीक्षक वृत गुलाबपुरा के निकटतम सुपरविजन मे संजय कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना गुलाबपुरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरणः देते हुए बताया की आज दिनांक को प्रातः थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा नेशनल हाईवे 148डी पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान महिन्द्रा स्कोर्पियों वाहन नम्बर आरजे 19-यूसी-5558 का चालक नाकाबंदी तौडकर भागा जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पिछा किया गया तो सरहद गागेडा मे वाहन को छोडकर फरार हो गया, जिसकी थाना गुलाबपुरा, थाना रायला, थाना शम्भुगढ द्वारा सघन तलाश की गई। किन्तु कौहरे के कारण दृश्यता कम होने व खेतो मे छोटे बडे पेड पौधो की आड़ होने से मुलजिम पकड़े नहीं जा सके तथा वाहन से 80 किलोग्राम डोडाचूरा व वाहन मे मिले मुल्जिमान के पहचान संबंधी दस्तावेज को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
गठित टीमः -
1. संजय कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना गुलाबपुरा
2. दीपेन्द्रसिंह एचसी 831 पुलिस थाना गुलाबपुरा
3. सुभाष चन्द्र कानि 138 पुलिस थाना गुलाबपुरा
4. अभेष कुमार कानि 1537 पुलिस थाना गुलाबपुरा
5. सुनिल कुमार कानि 1774 पुलिस थाना गुलाबपुरा
6. रमेश कुमार कानि 1694 पुलिस थाना गुलाबपुरा
7. दिनेश कुमार कानि 393 पुलिस थाना गुलाबपुरा
8. महेश कुमार कानि 2072 पुलिस थाना गुलाबपुरा
जप्तशुदा सामग्रीः-
1. 80.200 किलोग्राम डोडाचूरा 2. महिन्द्रा स्कोर्पियो वाहन नम्बर आजे 19-यूसी-5558
