भीलवाड़ा पुलिस शूटिंग रेंज के खिलाड़ी नेशनल और स्टेट स्तर पर मेडल जीतने में सफल
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। पुलिस शूटिंग रेंज के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस साल पुलिस शूटिंग रेंज के पांच खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर मेडल जीते हैं, जबकि चार खिलाड़ियों ने स्टेट लेवल पर मेडल हासिल किए हैं।
इन खिलाड़ियों में रीता जाट, सुधा कुमारी, खनक व्यास, दिव्यांजलि सिंह और अन्य शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने न केवल नेशनल लेवल पर बल्कि इंडिया ओपन और स्टेट चैंपियनशिप में भी मेडल जीते हैं।
पुलिस शूटिंग रेंज के कोच व आर्मोरर करण सिंह ने बताया, "पुलिस शूटिंग रेंज में अत्याधुनिक हथियार और वेपन टेस्टिंग इक्विपमेंट उपलब्ध हैं, जिससे शूटर अच्छी सिखलाई ले पा रहे हैं।"
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सभी मेडलिस्ट को बधाई दी और आगे भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया। खिलाड़ियों ने एसपी साहब से 25 व 50 मीटर रेंज बनाने की मांग की, ताकि वे इन इवेंट्स में भी भाग ले सकें। फिलहाल स्केट पर 25 व 50 मीटर की प्रैक्टिस कराई जाती है, जो सिटी विधायक अशोक जी द्वारा पुलिस रेंज को उपलब्ध करवाई गई थी।