नौगांवा सांवरिया सेठ मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भगवान ने धरा विट्ठल भगवान का रूप
भीलवाड़ा | मेवाड़ की पावन धरा के सुप्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ मंदिर, नौगांवा में शुक्रवार को आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। मंदिर में विराजमान सांवरिया सेठ का महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ पंढरपुर के विट्ठल भगवान के रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान के इस मनमोहक स्वरूप के दर्शन पाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुँचे। श्री सांवरिया सेठ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले विट्ठल भगवान, जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कर्नाटक में पूजे जाते हैं, उनका प्रतिरूप आज नौगांवा मंदिर में जीवंत हो उठा। मंदिर मंडल द्वारा प्रभु का श्रृंगार बिल्कुल पंढरपुर की तर्ज पर किया गया, जिसमें वे कमर पर हाथ रखे ईंट पर खड़े स्वरूप में नजर आए। पीले और लाल वस्त्रों के साथ स्वर्ण आभूषणों से सजे प्रभु की आभा देखते ही बन रही थी। शुक्रवार को मंदिर में विशेष भीड़ रही। डिजिटल युग का असर भी दिखा, भक्त व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से सांवरिया सेठ के इस 'विट्ठल स्वरूप' के दर्शन एक-दूसरे को भेजते रहे। श्रद्धालुओं का कहना है कि मेवाड़ की धरती पर विट्ठल देव के दर्शन करना सौभाग्य की बात है। मान्यता है कि भक्त पुंडलिक के आग्रह पर भगवान विष्णु ने विट्ठल स्वरूप धारण किया था। आज नौगांवा में इसी स्वरूप के दर्शन कर भक्त भाव-विभोर हो उठे। मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने अन्य भक्तों से भी अपील की है कि वे स्वयं दर्शन करें और दूसरों को भी इन पावन दर्शनों के लिए प्रेरित करें, ताकि धर्म की प्रभावना बनी रहे।