ट्रक व कमर्शियल ड्राइवरों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर

Update: 2026-01-16 13:23 GMT

 गुरला सत्यनारायण सेन. मुजरास टोल पर सड़क सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए CSR गतिविधि के अंतर्गत ‘प्रोजेक्ट रोशनी’ का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना का नेतृत्व मेकिंग द डिफरेंस NGO द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसे इंटरराइज ट्रस्ट का सहयोग प्राप्त है। कार्यक्रम का आयोजन BRTPL परिसर में किया गया, । दो दिवसीय विशेष शिविर में ट्रक एवं कमर्शियल वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है। विशेषज्ञ मेडिकल टीम द्वारा आंखों की जांच के साथ-साथ ECG, ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट एवं फुल बॉडी चेकअप किया जा रहा है। जरूरतमंद चालकों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए जा रहे हैं और फ्री मेडिकल काउंसलिंग भी दी जा रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव  रहे। इस अवसर पर शिविर में प्रोजेक्ट हेड जयनन्दन मिश्रा, DTO इंस्पेक्टर आर.के. चौधरी, RTO इंस्पेक्टर अनिल शर्मा, RTO इंस्पेक्टर सुरेश, RTO इंस्पेक्टर लवलेश टेलर, ADSP बुधराज टैंक (गंगापुर), DYSP सुदर्शन पालीवाल (गंगापुर), CMHO डॉ. रामकेश गुर्जर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं रिबन काटकर की गई। उपस्थित अधिकारियों ने मेडिकल टीम से बातचीत कर पूरे प्रोसेस की जानकारी ली और शिविर में उपयोग हो रही आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों की सराहना की। उन्होंने टीम की स्थानीय नागरिकों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को भी सराहा।

आनंद कुमार टोल मेनेजर ने कहा इस शिविर में देश के विभिन्न शहरों से विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए हैं, जिनमें डॉ. रमेश (बेंगलुरु), डॉ. विवेक (मुंबई) तथा जितेंद्र (दिल्ली) प्रमुख हैं। गणमान्य अतिथियों ने SPV की इस सुविचारित पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगे। प्रशासन ने भी SPV एवं इंटरराइज ट्रस्ट की सक्रिय भूमिका पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और भी जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अपेक्षा जताई। शिविर में 402 लोगों की आंखों,ब्लड शुगर, बीपी की जांच की गई जिसमें से 138 लोगों को चश्मा तुरन्त उपलब्ध कराया और 102 लोगों को चश्मा बनवाने का ऑर्डर दिया गया जो कोरियर द्वारा घर पहुंचाया जाएगा

Similar News