गुर्जर समाज ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, बाल विवाह और सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाने की मांग
भीलवाड़ा।गुर्जर समाज सुधार कमेटी भीलवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को समाज में प्रचलित विभिन्न कुरीतियों की रोकथाम को लेकर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट नरेंद्र गुर्जर और सामाजिक कार्यकर्ता महावीर गुर्जर ने बताया कि समाज में बाल विवाह, झगड़ा प्रथा, मृत्यु भोज, बैठक पर अफीम सभा जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने की सख्त आवश्यकता है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि समाज के कुछ लोग इन कुरीतियों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे गुर्जर समाज सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ रहा है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि जो भी व्यक्ति इन कुरीतियों को बढ़ावा देगा या कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मोहन गुर्जर, गिरधारी गुर्जर, अमरचंद गुर्जर, सुखदेव गुर्जर, ओमप्रकाश बेरां, हरि राक्षी और विनोद गुर्जर सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।