भीलवाड़ा |पाली में आयोजित 69 वी राष्ट्रीय स्तर 14 वर्ष छात्र वर्ग जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की ट्रायल में प्रताप सिंह ने राजस्थान में 1ST रैंक के साथ राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया और साथ ही “सॉल्ट लेक सिटी कोलकाता, पश्चिमी बंगाल” में आयोजित 19 और 20 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया ।
इसी वर्ष आयोजित जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रताप सिंह ने राजस्थान चैंपियन बनकर कुम्भा विद्या निकेतन उ.मा. विद्यालय और भीलवाड़ा जिले का नाम पूरे राजस्थान रोशन किया। प्रताप सिंह अभी पाली में आयोजित 12 से 15 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर कैंप में अभ्यास कर रहा हैं। इस गौरवमय अवसर पर महाराणा कुंभा ट्रस्ट के अध्यक्ष : हेमेंद्र सिंह सा डाबला, उपाध्यक्ष : गोविन्द सिंह सा भीलवाड़ा, कुलदीप सिंह सा जामोली, सचिव : भगवत सिंह सा खारडा, सह सचिव : सुरेंद्र सिंह सा मोटरास, कोषाध्यक्ष : शैलेन्द्र सिंह सा नीम का खेड़ा, प्रधानाचार्य : बृजराज कुलश्रेष्ठ, जिम्नास्टिक कोच: सुमेर सिंह, शैलेंद्र सिंह राणावत एवं समस्त कुंभा ट्रस्ट के पदाधिकारीयों, सदस्यों एवं विद्यालय स्टाफ ने प्रताप सिंह को आशीर्वाद और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।