’’अरिंदम’’ चित्रकार शिविर का शुभारंभ: रामायण पर आधारित विषयों पर 24 कलाकार करेंगे चित्रांकन

Update: 2026-01-16 13:20 GMT

 भीलवाड़ा। स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा द्वारा ‘‘भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा’’ के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘‘अरिंदम’’ चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया। इस कला शिविर में जिले के 24 युवा और वरिष्ठ कलाकार रामायण विषय ‘‘अवध से अयोध्या तक’’ पर अपनी-अपनी शैली में कृतियों का निर्माण करेंगे। शिविर का शुभारंभ आज 16 जनवरी 2026 को हुआ और यह 16 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा।

इस कार्यशाला में निर्मित सभी कृतियों को 22 जनवरी से आकृति आर्ट गैलेरी में प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि कला प्रेमियों और नागरिकों को अद्वितीय रचनाओं का अनुभव प्राप्त हो सके।

शिविर में वरिष्ठ कलाकारों में गोर्वधन सिंह पंवार, मञ्जु मिश्रा, सत्यनारायण सोनी, इकबाल हुसैन, गोपाल दास वैष्णव, गीतांजलि वर्मा, कपील खन्ना, लक्ष्मीनारायण वर्मा, हेमंता मीणा, सत्येश विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, लोकेश जोशी, सौरभ सोनी, ज्योती पारीक, कैलाश पालिया शामिल हैं।

युवा कलाकारों में अनु प्रजापत, अनुष्का पाराशर, झलक रानी, शान्तीलाल गाडरी, सुमित गुर्जर, सुरभी पारीक, खुशी कंवर, उमंग उपाध्याय और बाल कलाकार भूवी केशवानी भाग ले रहे हैं।

आयोजन का उद्देश्य न केवल रामायण के महत्व को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करना है, बल्कि युवा और वरिष्ठ कलाकारों को एक मंच प्रदान करना और कला के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना भी है।

Similar News