पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान ने बोर्ड टिप्स पुस्तिकाओं का किया निशुल्क वितरण
भीलवाड़ा। भीमगंज महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और अन्य स्कूलों में पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जिला इकाई के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए टिप्स पुस्तिकाओं और प्रश्न बैंक का निशुल्क वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेठ मुरलीधर मानसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा बिश्नोई, उपाचार्य राणी तंबोली, राज्य पुरस्कृत प्रधानाचार्य श्रीमती लता सारस्वत, भीमगंज विद्यालय प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह राव, दरीबा विद्यालय प्रधानाचार्य उमाशंकर त्रिवेदी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शहर अध्यक्ष बसंत कुमार पोरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार शर्मा और महावीर सिंह चुंडावत उपस्थित रहे।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से दसवीं बोर्ड परीक्षा तैयारी के लिए यह टिप्स पुस्तिका राजकीय विद्यालयों में निशुल्क वितरित की जा रही है। यह पुस्तिका छात्रों को कम समय में विषय की समझ विकसित करने और अच्छे अंक प्राप्त करने में सहायक होती है।
पुस्तिका राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती है, जिससे यह छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीय मार्गदर्शन प्रदान करती है।