62 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित, ’आओ खुशियां बांटे’ अभियान का 18वां चरण सफल
भीलवाड़ा BHNभीषण सर्दी के बीच लायंस क्लब भीलवाड़ा ने सामाजिक दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए ’आओ खुशियां बांटे’ अभियान के तहत 62 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। यह कार्यक्रम रा.उ.मा.वि. सुभाषनगर में आयोजित किया गया और इसे क्लब अध्यक्ष एडवोकेट लायन पवन पंवार तथा भामाशाह लायन जे.के. बागडोदिया के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन त्रिलोकचन्द छाबड़ा (आर.सी.एम. ग्रुप) और विशेष अतिथि लायन एन.के. जैन ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और स्कूल की संपत्ति के महत्व के बारे में प्रेरित किया। बच्चों में स्वेटर प्राप्ति की खुशी देखने लायक थी और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए मनोबलवर्धक संदेश भी दिए गए।
अध्यक्ष एडवोकेट पवन पंवार ने बच्चों को स्वास्थ्य, संस्कार, माता-पिता और शिक्षकों के सम्मान के साथ अपने आसपास सफाई बनाए रखने का संदेश दिया। भामाशाह लायन जे.के. बागडोदिया ने पढ़ाई और मोबाइल उपयोग पर नियंत्रण की महत्ता बताई और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल ने लायंस क्लब और उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क स्वेटर वितरण से बच्चों और स्कूल स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम में लायन एल.बी. रांका, लायन विनोद जैन, लायन वी.के. मानसिंहका, लायन एडवोकेट ललित सांखला सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।