लंबित प्रकरणों पर सख्ती, ज्यादा पेंडेंसी वाले विभागों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई और लंबित मामलों को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर ने पीएचईडी, पंचायत राज, नगर विकास न्यास और नगर निगम जैसे अधिक पेंडेंसी वाले विभागों को निर्देशित किया कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रतिदिन प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए तथा न्यूनतम समय में निस्तारण किया जाए, जिससे आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
उन्होंने जिले के पंच गौरव उत्पादों को लेकर राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों की भी समीक्षा की। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी प्रतिभा देवटिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी, डीएफओ मारिया शाइन, नगर विकास न्यास ओएसडी चिमनलाल मीणा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।