गंगापुर दिनेश लक्षकार) 18 जनवरी को गंगापुर के आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन सोहस्ती वाटिका में किया गया। बैठक में क्षेत्र के सभी प्रमुख संगठनो व सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया जिसमें सम्मेलन को लेकर रुपरेखा तैयार की गई जिसके अनुसार 17 जनवरी को नीलकंठ महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। इसी प्रकार 18 जनवरी को पंचतीर्थ मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक दोपहर 3 बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसके पश्चात संत प्रवचन होंगे और फिर सभी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है। बैठक में कई भामाशाहों द्वारा कार्यक्रम हेतु सामग्री व राशि प्रदान करने की घोषणाएं भी की गई।