सवाईपुर: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, नई दुल्हन को घर ला रहे जीजा-साला गंभीर घायल
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)
सवाईपुर कस्बे के ढ़ेलाणा गांव में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा पेश आया। पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार इक्को कार ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार साला बद्री लाल (50) निवासी सातोला का खेड़ा और उनके जीजा रामलाल (55) निवासी भीलवाड़ा, इदौकड़ा की झोपड़ियां से नई दुल्हन को विदा करवाकर अपने गांव सातोला का खेड़ा लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार इक्को कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।
टक्कर का असर: भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर काफी दूर जा गिरे, जिससे उनके हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आईं।
फरार चालक को पकड़ा: दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से गाड़ी भगा ले गया, जिसे बाद में अगरपुरा पुलिया के पास रुकवाया गया। बताया जा रहा है कि कार में एक गर्भवती महिला को भीलवाड़ा ले जाया जा रहा था।
पुलिस और बचाव कार्य
सूचना मिलते ही सवाईपुर चौकी से कांस्टेबल रजनीश कुमार मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घायलों को निजी वाहन की मदद से तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
भीलवाड़ा हलचल: जिले की ऐसी ही सटीक और त्वरित खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
