भीलवाड़ा में अनोखा सवा लाख हनुमान चालीसा महायज्ञ 14 दिन में सानंद संपन्न

Update: 2026-01-16 15:33 GMT


भीलवाड़ा।

पेज के बालाजी मंदिर में 03 जनवरी से प्रारंभ हुआ अनूठा और अद्वितीय सवा लाख श्री हनुमान चालीसा महायज्ञ आज 16 जनवरी 2026 को हवन शांति के साथ पूर्ण हुआ। विश्व कल्याण और श्री हनुमान कृपा प्राप्ति के लिए आयोजित इस 14 दिवसीय महायज्ञ में 108 विद्वान पंडितों ने भाग लिया। इनमें भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिले के पंडितों के साथ ही बद्रीनाथ, केदारनाथ, चित्रकूट और हरिद्वार के पंडित भी शामिल थे।

अनुष्ठान के दौरान प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक 81 विद्वान पंडितों ने 121 पाठ किए। प्रत्येक पाठ पर श्री हनुमान जी को एक फल अर्पित किया गया। इसके अतिरिक्त 27 पंडितों द्वारा संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ हुआ, जिसमें भीलवाड़ा की ख्यातनाम भजन मंडलियों और सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।

पूरे 14 दिनों में मंदिर परिसर में वातावरण अत्यंत आनंदमय रहा। अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर यजमान परिवार – जानकीलाल, करुणा देवी और राहुल स्वेता सुवालका ने ब्राह्मणों को यथोचित भेट प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद हवन शांति का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिससे मंदिर परिसर वेद मंत्रों की गूँज से भरा रहा।

आयोजक बजरंग मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका और पंडित आशुतोष शर्मा ने आयोजक परिवार का साफा बांधकर महाआयोजन के लिए धन्यवाद दिया। भक्तों ने देव कृपा से अनुष्ठान सानंद संपन्न होने पर भगवान का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Similar News