भीलवाड़ा BHNमकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष में वी क्लब लाडली एवं लायंस क्लब रूबी के संयुक्त तत्वाधान में एक गरिमामयी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को सर्दी से राहत और त्यौहार की खुशियाँ बांटने के लिए विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष सुधा बुलिया ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मंजू पोखरण, प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा मेहता, प्रांतीय सचिव ममता शर्मा एवं लायंस क्लब अध्यक्ष मधु काबरा के कुशल मार्गदर्शन एवं सानिध्य में संपन्न हुआ।
पावन पर्व की परंपरा को निभाते हुए वी क्लब के सहयोग से कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिल के लड्डू (प्रसाद), गर्म मोजे (सॉक्स), लोशन एवं अन्य आवश्यक दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।
इस सेवा प्रकल्प को सफल बनाने में उपाध्यक्ष शीतल मेहता, मंजुला अग्रवाल, मीना सिसोदिया, शिप्रा पारीक, लीलावती, सुनीता, कविता लाटा, नेहा चौधरी, रजनी जैन, सुमित्रा मुंदड़ा और विजयलक्ष्मी सिसोदिया ने स्पॉन्सर के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अध्यक्ष सुधा बुलिया ने सभी सहयोगियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और क्लब भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्य जारी रखेगा।
