नहर से छलांग लगा खेत में बने पानी के भरे टैंक में गिरी नीलगाय , गौसेवकों ने निकाला

Update: 2025-12-28 13:40 GMT


भीलवाड़ा |श्री राम गौसेवा समिति के युवराज सिंह ने बताया कि मालोला गांव की नहर के यहां सुबह वो नहर के पास टहलने गए तब उनको पानी की जोर से आवाज आई उन्होंने देखा तो एक खेत में बने पानी के टैंक में नील गाय गिरी हुई हे पास वालो से पूछने पर बताया कि 2 घंटे से इस टैंक में नीलगाय गिरी हुई हे जो जटपटा रही हे इसकी सूचना श्री राम गौ सेवा समिति के गौसेवक राम लखन को दी सूचना पर गौसेवक भाई राजेश जी,भाई जसराज,भाई राहुल जी , राम जी गौसेवा रथ लेकर पहुंचे ओर रस्सी की सहायता से अपनी जान जोख़िम में डाल कर 45 मिनट की कड़ी मशक्कत से सफलतापूर्वक नीलगाय को बाहर निकाला नील गाय मरते मरते बची उसके पाव पानी में रहने से अकड़ गए थे जो थोड़ी थोड़ी हाथ से मालिश के बाद सही हो गये थोड़ी देर बाद नील गाय स्वतंत्र खेतों में दौड़ पड़ी ।

भाई राजेश जी , जसराज जी राहुल जी ,युवराज सिंह जी ,देवराज सिंह जी ,पृथ्वीराज सिंह जी ,राम जी मौके पर मौजूद रहे ।।

Similar News