
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेड़ा गांव में गुरुवार को पुरोहित परिवार द्वारा पांच दिवसीय भगवान देवनारायण मूर्ति स्थापना समारोह प्रारंभ हुआ। पंडित गोपाल पुरोहित ने बताया कि इस दिन भगवान लक्ष्मी नाथ चौक से 11बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान लक्ष्मी नाथ की व भगवान देवनारायण की व 11 जल कलशों की शोभायात्रा धूमधाम से गांव के प्रमुख मार्गो से निकाली। शोभा यात्रा देवनारायण मंदिर चौक पहुंची जहां पर पांच दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ होगा तथा 21 अप्रैल को मूर्ति स्थापना के साथ समारोह संपन्न होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया।