11 जल कलशों की शोभायात्रा निकाली

Update: 2025-06-17 14:59 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे के निकटवर्ती गेगा का खेडा गांव में मंगलवार को तीन दिवसीय नानी बाई मायरो कथा का शुभारंभ हुआ। आयोजक कन्हैया लाल लुहार ने बताया कि इस दिन प्रात 10:15 बजे हनुमान मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें पंडित कथा वाचक युवराज वैष्णव ,सत्यनारायण शर्मा, रोहित शर्मा, देवराज शर्मा ने मंत्रोका उच्चारण किया । इसके बाद कथा व भगवान लक्ष्मी नाथ की शोभायात्रा 11 जल कलशों के साथ हनुमान मंदिर चौक से रवाना हुई। जो गांव के प्रमुख मार्गो से साथ 2:15 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर कथा स्थल पहुंची। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चों ने हरि कीर्तन करते व नाचते गाते चल रहे थे। कथावाचक श्री वैष्णव ने कथा के प्रथम दिन भक्त नरसी मेहता की भक्ति का गुणगान किया और कहा कि नरसी मेहता ने श्री कृष्ण के नाम पर अपना सर्वत्र दान कर दिया। उनकी भक्ति के प्रताप से नानी बाई का मायरा भरने के लिए स्वयं श्री कृष्ण को आना पड़ा । इस मौके पर दशरथ लुहार,अवधेश लुहार ,रामचंद्र लुहार,कन्हैया लाल तिवाड़ी, लादू लाल तिवाड़ी, भैरू लाल पुरोहित,बालू लाल भुवालिया, सुनील तिवाड़ी , शिव पुरोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News