शंभूगढ़ पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, एक गिरफ्तार

Update: 2026-01-03 14:45 GMT


आसींद। भीमलत सरहद पर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से 1 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं, जो अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान खनन स्थल पर पहुंचकर मौके से संदिग्ध को पकड़ा गया और उसे हिरासत में लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध खनन को रोकना और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Similar News