भीलवाड़ा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में आज रविवार को आर सी व्यास कॉलोनी स्थितअपनाघर वृद्धाश्रम परिसर में निःशुल्क जोड़ प्रत्यारोपण रोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध जॉइन्ट रिपलेस्मेन्ट विशेषज्ञ डॉ. दीपक दवे (एमएस आर्थो.) एवं डॉ. रौनक देसाई (एमएस आर्थो.) ने सेवाएं प्रदान की। सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में भीलवाड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों से कई रोगी परामर्श प्राप्त करने के लिए पहुंचे। शिविर का शुभारंभ भगवान गणपति के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। शुभारंभ समारोह में अतिथियों का स्वागत श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने किया।
समिति के मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि समिति द्वारा एलोपैथी चिकित्सा के 710 शिविर आयोजित किए जा चुके है एवं चिकित्सा की 6 भिन्न भिन्न पैथियों के पांच हजार से अधिक शिविर समिति द्वारा लगाए जा चुके है। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लाखों जरूरतमंद रोगियों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि समिति निःशुल्क शिविर में आने वाले रोगियों का शिविर के बाद भी फॉलोअप करके उनकी समस्याओं से राहत दिलाने का प्रयास करती है। शिविर में विभिन्न जोड़ एवं पैरों में झनझनाहट, कुल्हा ,कंधा,कमर एवं घुटनों संबंधी बीमारियों के रोगियों को परामर्श दिया समारोह में समिति के कार्य एवं सेवाओं में सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवियों बनवारी लाल मुरारका,नारायण लड्ढा, ओपी हिंगड़, अक्षय कोठारी, जयकिशन मित्तल, गणपत जागेटिया, अरूण जागेटिया, राजेन्द्र कचोलिया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, देवेन्द्र सोमानी, रामनारायण सोमानी, सत्येन्द्र तोतला, प्रकाश पोरवाल, निलेश कांठेड़ आदि का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। शिविर सफल बनाने में हॉस्पिटल प्रबंधक अनिल शर्मा का विशेष सहयोग रहा। शिविर का लाभ प्राप्त करने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों ने निरन्तर सेवा कार्य करने वाली श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के प्रति साधुवाद अर्पित किया।