भीलवाड़ा । विमुक्त घुमंतु और अर्ध-घुमंतु जनजातियों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर आज हजारों पुरुष और महिला कार्यकर्ता एकत्रित हुए। राजकुमार मालावत (संयोजक, अजमेर संभाग) और जिला संयोजक जगदीश दास रंगास्वामी के नेतृत्व में रैली निकाली गई और नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 25,000 पट्टे, निशुल्क भूखंड और 300 बीघा भूमि जैसी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत वंचित घुमंतू जातियों को आवंटन की मांग पर जोर दिया। महापौर राकेश पाठक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। महापौर ने आश्वासन दिया कि भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही शुरू की जाएगी और जो लोग अपने निवास स्थान पर रह रहे हैं, उन्हें वहीं पट्टे दिए जाएंगे। अतिक्रमण के नाम पर किसी घुमंतु को परेशान नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला संयोजक घुमंतू प्रकोष्ठ भाजपा भागचंद झांझावत, सहसंयोजक भंवरनाथ कालबेलिया, गिरधारी लाल नायक, जीवन राम नायक, विक्की गुजराती, दिनेश बंजारा, लक्की गवारिया, संजय नाथ, संजय मालावत, नरेंद्र कुचबंदा सहित कई गणमान्य पदाधिकारी और हजारों पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।