लाडपुरा। अवैध कटान व खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन विभाग ने मांडलगढ़ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला वन अधिकारी (आईएफएस) मरिया शाइन के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी मनेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने को रेंज मांडलगढ़ के वनपाल नाका मोहनपुरा अंतर्गत आरक्षित वनखंड सतबड़ी में अवैध रूप से खैर के दो पेड़ काटे जाने का मामला पकड़ा। मौके पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आजम निवासी बीगोद, बाबू, फोरू दरोगा, ईश्वर दरोगा एवं सोराज को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 2 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अवैध कटान व तस्करी में प्रयुक्त खैर की लकड़ी भी जब्त की गई। कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय विमल रेगर, वनपाल हरनारायण सिंह, मेनाल नाका प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, वनरक्षक मुराद खान, रविन्द्र सिंह, नन्द सिंह एवं किशन जीनगर सहित वन विभाग का दल शामिल रहा।