माहेश्वरी प्रोफेशनल क्रिकेट लीग सीजन 4 का आयोजन 24 से, पोस्टर का किया विमोचन

Update: 2026-01-07 12:57 GMT

 

भीलवाड़ा। माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा सत्कार ग्रुप के सहयोग से डे नाइट प्रोफेशनल क्रिकेट लीग सीजन 4 का आयोजन आगामी 24 जनवरी से 26 जनवरी तक महावीर स्कूल ग्राउंड में दुधिया रोशनी में आयोजित किया जायेगा। इसी के तहत प्रतियोगिता लीग के पोस्टर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, महेश सेवा समिति के सचिव राजेन्द्र कचोलिया के अतिथ्य एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के संयोजक प्रदीप लाठी, अध्यक्ष सीए सुनील सोमानी के सानिध्य में महेश छात्रावास मे किया गया। संयोजक प्रदीप लाठी ने बताया कि 12 जनवरी को आईपीएल की तर्ज पर नीलामी प्रक्रिया के जरिए 10 टीमें बनाई जाएगी। जिनमे आरआर ऑर्नामेंट, मैलाना ग्रुप, सीताराम, शुभम कोल, बृजेश बांगड़ हॉस्पिटल, बिरला बंधु ज्वेलर्स, शारदा एंटरप्राइज, एसएन, कामधेनु, आदि शामिल है। सभी मेचो का लाइव टेलिकास्ट भी किया जायेगा। टूर्नामेंट का उद्देश्य माहेश्वरी समाज के प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। इस टूर्नामेंट में 150 से अधिक प्रोफेशनल खिलाड़ी जिनमे उद्योगपति, सीए, एमबीए, डाक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट भाग लेंगे। आयोजन समिति में नरेश जागेटिया, नवनीत तोतला, अभिषेक बाहेती, दिनेश आगाल, प्रंशु सारडा, सोनेश काबरा शामिल हैं। इस अवसर प्रोफेशनल फोरम के कई सदस्य, टीम ऑनर उपस्थित रहे।               

Tags:    

Similar News