गंगापुर क्षेत्र में पैंथर की दहशत: लोग रात में बाहर नहीं निकल रहे,वन विभाग अलर्ट

Update: 2026-01-08 17:37 GMT

गंगापुर ( दिनेश लक्षकार) क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पैंथर (तेंदुआ) के दिखाई देने की खबरों ने स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही वे घरों से बाहर निकलने से डरने लगे हैं, जबकि बच्चे और बुजुर्ग तो दिन में भी सतर्क रहते हैं। स्थानीय रामप्रसाद माली और लक्कीअग्रवाल के अनुसार गंगापुर में कॉलेज रोड़, गौशाला की तरफ और आसपास की सोसाइटियों में पैंथर की झलक मिलने की घटनाएं बढ़ी हैं। गोपाल तेली और शुभम वैष्णव ने

पैंथर को देखा। इससे पहले भी इस

शिवरती ,सल्यावड़ी क्षेत्र में तेंदुए के हमले और घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और

कॉलेज रोड की तरफ एक पिंजरा भी लगाया है और दीवारों पर लोगों को सावधानी रखने का संदेश लिखा है। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि शाम के बाद अकेले बाहर न निकलें, पालतू जानवरों को घर के अंदर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देवे। विशेषज्ञों का मानना है कि जंगलों का सिकुड़ना और मानव बस्तियों का विस्तार ऐसे संघर्ष का मुख्य कारण है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पर पूरा नियंत्रण रखा जा रहा है और दो जगह पिंजरा लगाया गया है। जल्द ही पैंथर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा। इस बीच, क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। लोगों से शांत रहने और अफवाहें न फैलाने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News