बाल विवाह मुक्त भारत: 100 दिवसीय अभियान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Update: 2026-01-09 10:55 GMT

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली| बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत चलाए जा रहे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़ एवं महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़ में बाल विवाह को मुक्त करने के लिए विद्यालयों में बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई एवं बच्चो को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई, बच्चो के साथ खेल गतिविधि वाद विवाद गतिविधि, पोस्टर गतिविधि आयोजित की गई गतिविधि के दौरान बच्चो को बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूक किया गया एवं जानकारी दी गई कि सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत 100 दिवसीय अभियान चला कर बाल विवाह मुक्त करने के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है। इस गतिविधि में जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलंबिया, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह, काउंसलर निर्मला पुरोहित सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर ने जानकारी प्रदान की एवं बताया गया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दी जा सकती है। उक्त गतिविधि में प्रिंसिपल एवं अध्यापक मौजूद रहे। गतिविधि में लगभग 750 बच्चो एवं विद्यालय स्टाफ को बाल विवाह मुक्त करने की शपथ दिलाई गई।

Similar News