भीलवाडा । जिले के जिन किसानों ने पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस के लिए आवेदन किये थे उनकी उद्यान आयुक्तालय से लॉटरी जारी की जा चुकी है। उप निदेशक उद्यान डॉ शंकर सिंह राठौड ने बताया कि जिले में 30.06.2025 तक कुल 1637 किसानों ने पॉली हाउस एवं शेडनेट हाउस के लिए आवेदन किये थे। वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिले को कुल 110000 वर्ग मीटर पॉली हाउस के एवं 25000 वर्ग मीटर शेडनेट हाउस के लक्ष्य प्राप्त हुये है। जिनका 50 प्रतिशत ’ पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर एवं 50 प्रतिशत लॉटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।
लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को उनके चयन की सूचना भिजवा कर आवश्यक संबंधित दस्तावेज एवं कृषक हिस्सा राशि का डी.डी. या आरटीजीएस रसीद दिनांक 16.01.2026 तक कार्यालय में आवश्यक रूप से जमा कराने होगे। इसके पश्चात प्रशासनिक स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी किये जायेगे। संबंधित अनुबन्धित कंपनियों की वैद्यता दिनांक 19.01.2026 को पूरी होने के कारण इसके बाद किसी भी प्रकार के दस्तावेज एवं कृषक हिस्सा राशि स्वीकार कर प्रशासनिक स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी नहीं किये जायेगें।