ढ़ोलीखेड़ा में नए ग्रामीण रोजगार कानून पर किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Update: 2026-01-09 11:42 GMT

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति के ढोलीखेड़ा गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र, भीलवाड़ा द्वारा भारत सरकार के नए ग्रामीण रोजगार कानून, विकसित भारत गारंटी फोर रोजगार एंड आजीविका मिशन (जी-राम-जी विधेयक) को लेकर किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि इस नए कानून के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 किया गया है और इसे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य से जोड़ा गया है। कानून में रोजगार की कानूनी गारंटी के साथ, रोजगार उपलब्ध न होने की स्थिति में भत्ता देने का प्रावधान भी शामिल है।

इस विधेयक के अनुसार प्रत्येक ग्रामीण परिवार जिसमें वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक श्रम करने के लिए इच्छुक हो, उसे प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 125 दिन का मजदूरी आधारित रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम में कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया और किसानों को विधेयक के लाभ तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Similar News