भीलवाड़ा - भारत विकास परिषद नेताजी सुभाष शाखा द्वारा आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरला (भीलवाड़ा) में मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदेमातरम् गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रथम कार्यक्रम वर्तमान परिपेक्ष में युवाओं में बढ़ती नशा-वृत्ति पर नशा-मुक्ति विषय पर कक्षा 9 से 12वीं तक के 105 विद्यार्थियों के मध्य "*पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता*" का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
दूसरा कार्यक्रम विद्यालय में अध्ययनरत जरूरमंद 200 विद्यार्थियो को "इनर वितरण*" किया गया ।
विद्यालय प्रधानाचार्य नीलम कुमार पुरोहित द्वारा शाखा परिवार के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शाखा से अमित काबरा,बसंती लाल मूंदड़ा,सुरेश रावत एवं मातृशक्ति गुणमाला अग्रवाल, आशा दरगड़,मधु लड्डा, करुणा लोहिया, उषा सोमानी मनीषा बूलिया आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव कैलाश शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार शाखा अध्यक्ष पंकज लोहिया के द्वारा व्यक्त किया गया।
