भीलवाड़ा, । उद्योग विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘‘भीलवाड़ा टेक्सटाइल एवं हैंडीक्राफ्ट मेला‘‘ 21 से 26 जनवरी तक ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित मेले में भाग लेने के लिए स्थानीय उद्यमी, एमएसएमई, हस्तशिल्पी, बुनकर, महिला स्वयं सहायता समूह, स्टार्टअप एवं व्यापारियों के लिए स्टॉल बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है।
मेले में एक जिला एक उत्पाद टेक्सटाइल, रेडीमेड गारमेंट्स, डेनिम फैब्रिक, हैंडीक्राफ्ट, वुडन व स्टील फर्नीचर, इमीटेशन ज्वैलरी, एग्रो एवं फूड प्रोडक्ट, राजीविका महिला समूहों के उत्पाद सहित लगभग 60 आकर्षक स्टॉल लगाई जाएंगी।
यह मेला सीधे ग्राहकों से जुड़ने, ब्रांड पहचान बनाने एवं बिक्री बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा सीमित स्टॉल होने के कारण आवंटन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा पक्की दुकान संख्या 1 से 14 तक गारमेंट्स/ टेक्सटाइल्स से संबंधित दुकानों की बुकिंग की जाएगी, पक्की दुकान संख्या 15 से 25 एवं टेंट निर्मित अस्थाई दुकानों में गारमेंट्स/टेक्सटाइल्स के अतिरिक्त अन्य श्रेणियों की दुकानों की बुकिंग की जाएगी। दुकानों का आवंटन कार्यालय द्वारा गठित कमेटी के निर्णय के आधार पर किया जाएगा, जो सभी को मान्य होगा।
इच्छुक आवेदक स्टॉल बुकिंग कराकर इस अवसर का लाभ उठाएं स्टॉल बुकिंग करवाने के लिए आवेदक जिला उद्योग अधिकारी श्रीमती डिम्पल लक्षकार- 9413174233, श्री नितेश जांगिड़ - 8233290535, श्री मसरूर गनी- 9461786076 अथवा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, भीलवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।