श्रीमद भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव पर भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु

Update: 2026-01-06 17:40 GMT

भीलवाड़ा : श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर देवादास की बगीची में चल रही भागवत कथा मेवाड़ महामंडलेश्वर स्वामी अनुज दास जी महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान आज कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। जैसे ही भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ, पूरा पाण्डाल 'नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की' के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते हुए खुशियां मनाईं।

*संतों का मिला पावन सानिध्य:*

इस आध्यात्मिक महोत्सव में क्षेत्र के प्रबुद्ध संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महंत राम सागर दास जी, संत श्री जागेश्वर दास जी एवं महंत श्री शांति दास जी उपस्थित रहे। संतों ने अपने आशीर्वचन में भागवत कथा के महत्व और भगवान कृष्ण के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।

*समिति ने उतारी आरती:*

कथा के दौरान भागवत आरती का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों ने पूरे विधि-विधान से भाग लिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा ने बताया कि कथा को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुँच रहे हैं।

*विहिप और बजरंग दल ने किया स्वागत:*

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मेवाड़ महामंडलेश्वर अनुज दास जी महाराज का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।

*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति:*

इस अवसर पर समिति के प्रदीप चौधरी, सुशील सिसोदिया, सतीश वैष्णव, अजय सोनी, दीपक वैष्णव, दिनेश खंडेलवाल, विकास कोठारी सहित कई गणमान्य सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Similar News