हिन्दू सम्मेलन को लेकर आयोजन समिति की घोषणा

Update: 2026-01-05 17:40 GMT

भीलवाड़ा। बजरंग बस्ती में 25 जनवरी रविवार को होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर 5 जनवरी 2026 सोमवार को बड़े मंदिर बगीची परिसर में आयोजन समिति और कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

घोषणा कार्यक्रम में आयोजन टोली के अंतर्गत संरक्षक मंडल में बलराम दास महाराज रपट के बालाजी, राजेश  पटवारी, गोपाल  सालवी, रामलाल  साहू, गोविंद  व्यास, बहादुर  सोनी को शामिल किया गया। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सत्यनारायण  तोतला को सौंपी गई।

उपाध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण  प्रजापत गोविंद चंदन गोपाल सालवी शिव लाहोटी हरीश  काबरा लादू लाल  कसारा मातृशक्ति में शिवानी  भरावा को मनोनीत किया गया।

बस्ती संयोजक शिव गारु तथा सह संयोजक के रूप में करण सालवी राहुल  भांबी को जिम्मेदारी दी गई। कोषाध्यक्ष के रूप में दिनेश  सालवी, शहर कोषाध्यक्ष के रूप में राजकुमार  टेलर और विवेक  पटवारी के नाम की घोषणा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हिन्दू सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए पूर्व तैयारियों के तहत प्रभात फेरी, मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिताएं रखी जाएंगी और बस्ती के प्रत्येक घर में पीले चावल देकर सम्मेलन का निमंत्रण दिया जाएगा।

हिन्दू सम्मेलन का आयोजन समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में किया जा रहा है।

Similar News