75 वर्षों के इंतजार के बाद मेघपुरा गांव के 13 परिवारों को भूमि के पट्टे जारी

Update: 2026-01-07 11:20 GMT

भीलवाड़ा। बदनोर क्षेत्र की पाटन पंचायत मुख्यालय पर मेघपुरा गांव के 13 परिवारों को 75 वर्षों के इंतजार के बाद भूमि के पट्टे जारी किए गए। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए ग्राम विकास अधिकारी गणेश जोनवाल, प्रशासक निधि जायसवाल और समाजसेवी रमेशचंद्र जायसवाल का आभार व्यक्त किया।

ग्रामीणों ने बताया कि मेघपुरा गांव दो पंचायतों की सीमा पर स्थित होने के कारण यहां बसे लोगों को दशकों से पट्टे नहीं मिल पाए थे। मेघपुरा निवासी हरजी सिंह (70) के अनुसार गांव में लगभग 20 घरों की बस्ती है, लेकिन 75 वर्षों से उनके पास भूमि के पट्टे नहीं थे।

हाल ही आयोजित समस्या समाधान शिविर में तीन ग्रामीणों द्वारा फाइलें लगाए जाने के बाद प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उपखंड अधिकारी नीतू करोल के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी गणेश जोनवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सीमांकन प्रक्रिया पूरी की।

सीमांकन के बाद कुल 13 ग्रामीणों को पट्टे जारी किए गए। इनमें त्रिलोक सिंह, हरजीत सिंह, पारस सिंह, बाबू सिंह, दुर्गा सिंह, पूनम सिंह, ओम सिंह, प्रेम सिंह, भीमसेन, मोहन सिंह, नारायण सिंह, शंकर सिंह और पप्पू सिंह शामिल हैं।

पट्टे मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी लाभार्थियों ने प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे वर्षों पुरानी समस्या का समाधान बताया।

Tags:    

Similar News