सांगवा में गूंजा रस्साकशी का जयघोष, वीर तेजा ब्रिगेड और क्षीर सागर ने मारी बाजी
भीलवाड़ा । सुवाणा पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायतों के बीच खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आयोजित रस्साकशी के 'महा-मुकाबला' में खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत सांगवा में आयोजित पुरुष रस्साकशी प्रतियोगिता के कड़े संघर्ष में 'वीर तेजा ब्रिगेड' ने अपने दमखम का लोहा मनवाते हुए जीत दर्ज की। वहीं, कारोई में आयोजित मुकाबले में 'क्षीर सागर' टीम विजेता बनकर उभरी। प्रतियोगिता के दौरान मैदान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता पहुंचे। मुख्य अतिथि के रूप में सांगवा सरपंच भगवती लाल टेलर, सरपंच उदय लाल गाडरी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश काबरा और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर लाल जाट मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रभु कुमावत, प्रकाश कुमावत, सूरज व्यास, मुकेश सिंह, दिनेश गुर्जर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लाखों के पुरस्कारों के लिए भिड़ेंगी टीमें
भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष रामपाल चौधरी (पांसल) के संयोजन में हो रहे इस भव्य आयोजन में इनामी राशि का आकर्षण भी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1,00,000, द्वितीय को 51,000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹21,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रबंधन टीम के नितेश मेघवंशी और अजय सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर क्वालीफाई करने वाली प्रत्येक टीम को विशेष रंगीन ड्रेस किट प्रदान की जा रही है।
इन पंचायतों के बीच हुए मुकाबले
आयोजन समिति के लक्की सुवालका ने बताया कि इस महा-मुकाबले में हमीरगढ़, रामपुरिया, सुवाणा, कोदुकोटा और कारोई सहित विभिन्न क्षेत्रों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य 'देशभक्त युवा, नशा मुक्त भारत' के मिशन को घर-घर तक पहुंचाना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है।