पोटला |स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, पोटला के विद्यार्थियों का छह दिवसीय शैक्षिक भ्रमण ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति और रोमांच के अद्भुत अनुभवों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य नवरत्नमल बैरवा के निर्देशन और भ्रमण प्रभारी मांगीलाल कुम्हार के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में विद्यार्थियों ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के प्रमुख स्थलों का दौरा किया।
प्रधानाचार्य नवरत्नमल बैरवा ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ मंदसौर (मध्य प्रदेश) स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन के साथ हुआ। इसके पश्चात, दल ने महाराष्ट्र में विश्व धरोहर एलोरा की गुफाओं का भ्रमण किया, जहाँ विद्यार्थी प्राचीन नक्काशी देख अभिभूत हो गए। इसके बाद छात्रों ने घृष्णेश्वर महादेव मंदिर और शिरडी में साईं बाबा के दर्शन कर आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया। भ्रमण प्रभारी मांगीलाल कुम्हार ने जानकारी दी कि धार्मिक स्थलों के बाद दल गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा पहुँचा। यहाँ विद्यार्थियों ने सनसेट पॉइंट, पैराग्लाइडिंग और एडवेंचर पार्क की गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। इसके बाद, विद्यार्थियों ने तीथल बीच और दमन के समुद्री तटों का लुत्फ उठाया। दमन में स्थित बर्ड एवियरी में विभिन्न विदेशी पक्षियों को देखना विद्यार्थियों के लिए एक नया अनुभव रहा।
यात्रा के अंतिम चरण में विद्यार्थी पोइचा स्थित भव्य स्वामीनारायण मंदिर और केवड़िया में स्थित विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (सरदार वल्लभभाई पटेल) देखने पहुँचे। भ्रमण का समापन अहमदाबाद की साइंस सिटी और विश्व प्रसिद्ध फ्लावर शो के साथ हुआ, जहाँ विज्ञान और प्रकृति की सुंदरता ने सभी का मन मोह लिया। इस विशाल और सुव्यवस्थित भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भ्रमण प्रभारी मांगीलाल कुम्हार के साथ सहयोगी स्टाफ के रूप में घनश्याम दाधीच नारायण लाल शर्मा, ममता कुमारी जिंदल और बसंत कंवर पूरे समय विद्यार्थियों के साथ रहे और उनका मार्गदर्शन किया। सभी विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य ज्ञानवर्धक यादों के साथ सुरक्षित पुनः विद्यालय लौट आए हैं।