रावणा राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आखातीज पर

Update: 2026-01-05 13:22 GMT


आकोला (रमेश चन्द डाड) रावणा राजपूत समाज की बैठक बालू सिंह देवड़ा लाडपुरा की अध्यक्षता में समाज की धर्मशाला में आयोजित की गई । बैठक में धर्मशाला नव निर्माण कार्यों पर चर्चा करते हुए धार्मिक तीर्थ स्थल जोगणिया माता में सामूहिक विवाह सम्मेलन करने के लिए विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष शंभू सिंह सोलंकी डाबी (बूंदी) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाते हुए वैशाख सुदी तीज ( आखा तीज ) 20अप्रैल 2026 सोमवार को करने का निर्णय किया गया । आगामी बैठक में विवाह सम्मेलन समितियां बनाकर जिम्मेदारी दी जाएगी । बैठक में समाजसेवी स्वर्गीय लादू सिंह जी पंवार पूर्व सरपंच व स्व . राम सिंह चुंडावत की प्रथम पुण्यतिथि पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साडास तहसील गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ में 18 जनवरी 2026 को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर चर्चा की गई । इस अवसर पर कालू सिंह मेहता  का खेड़ा ,भैरू सिंह,गोवर्धन सिंह देवी सिंह जी का खेड़ा ,राम सिंह सांखला रावड़दा ,हिम्मत सिंह भाटी, शिव सिंह बेगु ,शंभू सिंह गहलोत बागीत ,बालकिशन सिंह,लादू सिंह पंवार आटुण ,महेंद्र सिंह सोलंकी ,बालू सिंह ,रमेश सिंह धारला ,विजय सिंह पंवार धुवालिया ,नंद सिंह पड़ियार भाणपी ,रतन सिंह चौहान मंडावरी ,संजय सिंह ,अमर सिंह बिजोलिया ,पराक्रम सिंह गेजरा ,तेज सिंह खोखरा सहीत समाज जन उपस्थित थे ।

Similar News