ढ़ेलाणा चारभुजानाथ को लगाया दाल ढोकला का भोग

Update: 2026-01-05 14:02 GMT


सवाईपुर (सांवर वैष्णव):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ढे़लाणा गांव में सोमवार को चारभुजा नाथ को दाल ढोकले का भोग लगाया गया | पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में पड़ रही कड़ाकेदार सर्दी के मौसम को देखते हुए सोमवार सायं को ढ़ेलाणा चारभुजा नाथ को दाल व ढोकले व तिल्ली का तेल का भोग लगाया गया । वही चारभुजा नाथ से क्षेत्र में खुशहाली की कामना की ।।

Tags:    

Similar News