भीलवाड़ा ।
रेल यात्रियों के लिए आज से एक अहम बदलाव लागू हो गया है। जिन IRCTC यूजर्स का अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे अब सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच रिजर्व रेल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह नियम केवल उसी दिन लागू होगा, जिस दिन किसी ट्रेन के लिए रिजर्व टिकट बुकिंग शुरू होती है।
रेलवे के नियमों के अनुसार रिजर्व टिकटों की बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। इसी पहले दिन के दौरान तय समय सीमा में केवल आधार लिंक IRCTC अकाउंट से ही टिकट बुकिंग की अनुमति होगी। शाम 4 बजे के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत अन्य यूजर्स भी टिकट बुक कर सकेंगे।
तीन चरणों में लागू हो रहा नियम
रेलवे इस नई व्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहा है। पहला फेज 29 दिसंबर से लागू किया जा चुका है। दूसरा फेज आज से प्रभावी हो गया है, जिसमें समयबद्ध प्रतिबंध लागू किया गया है। वहीं तीसरा और अंतिम फेज 12 जनवरी से लागू किया जाएगा, जिसमें नियमों को और सख्त किए जाने की संभावना है।
क्यों लिया गया फैसला
रेलवे का उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता बढ़ाना, फर्जी अकाउंट्स पर रोक लगाना और तत्काल व सामान्य टिकटों में दलालों की सक्रियता को कम करना है। आधार लिंकिंग से एक व्यक्ति द्वारा कई अकाउंट बनाकर टिकट बुक करने पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कर लें, ताकि टिकट बुकिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। विशेष रूप से उन यात्रियों को यह प्रक्रिया जल्द पूरी करने की सलाह दी गई है, जो अग्रिम रिजर्वेशन पर निर्भर रहते हैं।
